भतीजी की मेहंदी सेरेमनी में ऑटो से पहुंची रवीना टंडन, बुजुर्ग ड्राइवर अरशद चाचा ने उन्हें पहचान लिया

रवीना टंडन ने हाल ही में मुंबई में अपनी बेटी रीशा के साथ ऑटो रिक्शा की सवारी की, जिसके दो वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए। इनमें से पहला वीडियो 10 सेकंड का है और इसे उन्होंने ऑटो में जाते हुए शूट किया। वहीं दूसरा वीडियो 46 सेकंड का है, जिसमें वे बुजुर्ग ऑटो चालक से बात करती नजर आ रही हैं। दरअसल ऑटो वाला उन्हें पहचान लेता है और वो उन्हें बताता है कि वो उनका फैन है।


पहला वीडियो शेयर करते हुए रवीना ने कैप्शन में लिखा, 'भतीजी की मेहंदी सेरेमनी में जाने के लिए कार का इंतजार करते हुए काफी देर हो गई तो मैंने ऑटो ले लिया। जिसके बाद राशा और मैं दोनों ऑटो की शानदार सवारी का मजा ले रहे हैं। मुंबई के ऑटोवाले कमाल हैं, कुल मिलाकर वे रक्षक हैं।'


रवीना ने ऑटो चालक से बात की


दूसरा वीडियो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने उन यूजर्स को जवाब दिया, जो ये पूछ रहे थे कि ऑटोवाले ने आपको पहचाना या नहीं। रवीना ने लिखा, 'उन सभी के लिए जो पूछ रहे हैं कि उसने आपको पहचाना या नहीं, तो बता दूं हां उसने मुझे पहचान लिया। अरशद चाचा मेरे एक फैन और शुभचिंतक निकले। ऑटो से निकलने से पहले उनसे थोड़ी बातचीत भी की।'


कई फैमिली मेंबर्स के साथ फोटो शेयर किए


इसके अलावा रवीना ने भतीजी की शादी के अन्य फंक्शन्स के फोटोज भी शेयर किए। जिसमें वे अपने पति अनिल थडानी, बेटी राशा और अन्य रिश्तेदारों के साथ भी नजर आ रही हैं। रवीना की आने वाली फिल्म की बात करें तो वे जल्द ही कन्नड़ सुपरस्टार यश के साथ 'केजीएफ-चैप्टर दो' में नजर आएंगी। फिल्म में उनके साथ संजय दत्त भी दिखाई देंगे। ये फिल्म कन्नड़, तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी में रिलीज होगी।


Popular posts
चिदंबरम ने लॉकडाउन का समर्थन किया, कहा- कोरोना के खिलाफ लड़ाई में प्रधानमंत्री मोदी कमांडर और जनता पैदल सेना
Image
26 मार्च को नारजो स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च करेगी रियलमी; लॉन्च होंगे नारजो 10 और 10A स्मार्टफोन, दोनों में मिलेगी 5000mAh बैटरी
Image
अमिताभ ने शेयर की 'अमर अकबर एंथोनी' के मुहूर्त क्लैप की फोटो, मुंबई के 25 थिएटर्स में 25 सप्ताह चली थी फिल्म
Image
भारत दिसंबर तक दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी सुपर कंप्यूटिंग ताकत बनेगा; अब तक 6 सुपर कंप्यूटर लगे, 9 माह में 11 और लगेंगे